Gonda News: स्कूटी पर थैले में दगा पटाखा, दो युवक जख्मी

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Tue, 14 Nov 2023 11:31 PM IST

गोंडा। दीपावली की देर शाम रविवार को पटाखा लेकर स्कूटी से घर जाते समय रास्ते में आवास विकास कॉलोनी के पास अचानक विस्फोट होने से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पटाखा विस्फोट के दौरान स्कूटी में भी आग लग गई। लोगों ने दौड़कर किसी तरह से आग बुझाई। दोनों युवकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां से एक युवक को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया।

कोतवाली नगर क्षेत्र के गरीबी पुरवा के रहने वाले सनी यादव (23) व ओम यादव (27) दीपावली के दिन रविवार की देर शाम स्कूटी से शहर के टामसन कॉलेज परिसर में पटाखा बाजार में पटाखा खरीदने गए थे। वहां खरीदारी के बाद दोनों पटाखों से भरा थैला स्कूटी पर टांगकर घर लौट रहे थे। वह दोनों आवास विकास कॉलोनी के पास पहुंचे थे तभी अचानक पटाखा विस्फोट हो गया।

इसमें सनी के बायें पैर का पंजा झुलसकर फट गया, जबकि ओम प्रकाश भी झुलसकर जख्मी हो गया। विस्फोट के दौरान स्कूटी में भी आग लग गई। जिससे स्कूटी जल गई। दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां से सनी यादव को नाजुक हालत में उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। सीओ सिबी विनय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों का इलाज चल रहा है। पटाखा किस दुकानदार ने दिया था। इसकी जांच कराई जा रही है।

[ad_2]

Source link