Gonda News: परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा आज से, पेपर-कॉपी का पता नहीं

[ad_1]



गोंडा। परिषदीय विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन सोमवार से किया जाएगा। जिलेभर के विद्यालयों में करीब साढ़े तीन लाख विद्यार्थी कक्षा एक से आठ तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए बीएसए स्तर से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। मगर पेपर व कॉपी का अता-पता नहीं है। शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिले में 2610 उच्च व प्राथमिक विद्यालयों में 3.59 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। बीएसए की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, दो से चार नवंबर के बीच विद्यालय स्तर पर प्रश्नपत्र का निर्माण किया गया है। छह से 10 नवंबर को अर्द्धवार्षिक गृह परीक्षा होगी। ऐसे में कक्षा एक की मौखिक, कक्षा दो से पांच तक मौखिक व लिखित और कक्षा आठ की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए सभी प्रधानाचार्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मगर तैयारी की अवधि पूरा होने तक शनिवार को पेपर व काॅपी का कुछ अता-पता नहीं है। शिक्षकों का कहना है कि पिछले वर्ष पेपर दिया गया था। मगर इस वर्ष पेपर व कॉपी दोनों का भार विद्यालय पर ही डाल दिया गया है। ऐसे में शिक्षक असमंजस में हैं। इतना ही नहीं पिछले वर्ष प्रधानाचार्य स्तर से खरीदी गई कॉपी का भी विभाग से भुगतान नहीं किया गया है।

बजट मिलने के बाद पेपर-कॉपी का होगा भुगतान

छह नवंबर से सभी परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा कराई जानी है। इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम विद्यालयों को उपलब्ध करा दी गई है। पेपर व कॉपी के लिए विद्यालय को जिम्मेदारी दी गई है। बजट मिलने के बाद भुगतान कर दिया जाएगा।

– प्रेमचंद यादव, बीएसए

बिना पेपर-कॉपी के जारी किया शेड्यूल

पिछली बार परीक्षा में पेपर उपलब्ध करा दिया था। कॉपी अपने पास से खरीदकर परीक्षा दिलाई गई थी। विभाग ने परीक्षा के बाद भुगतान के लिए भरोसा दिया था। मगर अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। बिना पेपर-कॉपी के ही इस बार शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

– विनय तिवारी, जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ

[ad_2]

Source link