Gonda News: कटरा बाजार थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन

[ad_1]

कटरा बाजार थाने के सामने मार्ग जाम कर बैठे परिजन व ग्रामीण। – संवाद

गोंडा। यौन शोषण के आरोपी कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करने पर गोंडा के युवक को बिहार के भोजपुर िजले में हरियाणा के बाउंसरों द्वारा मार डालने से यहां जबर्दस्त आक्रोश है। पिटाई का वीडियो वायरल होने पर रविवार को परिजनों व क्षेत्र के लोगों को घटना का पता चला। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार को कटरा बाजार थाने के सामने शव रखकर सड़क जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। सीओ नवीना शुक्ला ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया

कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मनिकापुर पहाड़ापुर गांव निवासी बलवंत सिंह (34) बिहार के भोजपुर के कोईलावर के कुल्हरिया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर थे। शनिवार को वह ट्रेन से गोंडा आ रहे थे। रास्ते में उनकी हालत बिगड़ गई। ट्रेन के मनकापुर स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर उदयराज ने बलवंत को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान बलवंत की मौत हो गई।

बलवंत के भतीजे प्रदीप सिंह के मुताबिक रविवार को परिवार के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उसके चाचा की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुल्हरिया टोल प्लाजा के प्रबंधक के बाउंसर उसके चाचा बलवंत की पिटाई कर रहे हैं। प्रदीप के मुताबिक चाचा के सहकर्मियों से फोन पर बातचीत में पता चला कि शनिवार को टोल प्लाजा के प्रबंधक से उसके चाचा की बात हो रही थी। इस दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों को बलवंत ने गलत बताया। इससे गुस्साए प्रबंधक के बाउंसर उसके चाचा को टोल प्लाजा से एक मकान में उठा ले गए और चोरी का आरोप लगाकर पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया था। फिर गोंडा की ट्रेन में बैठा दिया था। इसी के चलते ट्रेन से उनकी हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई।

हरियाणा के बाउंसरों की पिटाई से बलवंत की मौत से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। रविवार शाम परिवार के लोग सैकड़ों ग्रामीणों संग शव लेकर कटरा बाजार थाने पहुंचे। थाने के सामने शव रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सीओ नवीना शुक्ला मौके पर पहुंचीं और लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर आक्रोशित परिजनों ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही धरना खत्म करने की बात कही।

सीओ नवीना शुक्ला ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया। सीओ ने बताया कि सोमवार को बलवंत के अंतिम संस्कार के बाद करनैलगंज पुलिस टीम परिजनों को लेकर भोजपुर रवाना होगी। वहां संबंधित थाने में सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सीओ ने बताया कि पूरे घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। मामले में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

[ad_2]

Source link