Gonda News: दुष्कर्म के आरोपी सहायक अभियंता हो सकते हैं निलंबित
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 02 Nov 2023 11:53 PM IST
गोंडा में आरोपी एई चंदन पाठक।
गोंडा। दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बलरामपुर में तैनात सहायक अभियंता चंदन पाठक पर निलंबन की तलवार लटक गई है। उनके निलंबन को लेकर लोनिवि ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। अब आरोपी एई का निलंबन तय माना जा रहा है।
अरुणाचल प्रदेश के एक सरकारी विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने असम के कामरूप जिले में चार मार्च 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था। कहा था कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान संतकबीर नगर जिले के ग्राम भुजैनी खलीलाबाद निवासी चंदन पाठक से हुई। वह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बलरामपुर में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। आरोप लगाया था कि चंदन ने 15 फरवरी 2023 को ब्लैकमेल करके गुवाहाटी में उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके बाद मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग राधेश्याम शर्मा ने सहायक अभियंता के खिलाफ जांच करने का निर्देश था। मामले की जांच अधीक्षण अभियंता भगवान प्रसाद को सौंपी गई थी। उन्होंने जांच रिपोर्ट मुख्य अभियंता को भेज दी है।
इस बीच बीते 29 सितंबर को असम पुलिस ने बलरामपुर जनपद में डेरा डाल दिया और नगर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर सहायक अभियंता चंदन पाठक को गिरफ्तार किया था। असम पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई थी।
मुख्य अभियंता लोनिवि राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दुष्कर्म मामले में आरोपी सहायक अभियंता के मामले की जांच कराकर पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। उसकी गिरफ्तारी के बारे में लिखापढ़ी की गई है। गिरफ्तारी के बाद 48 घंटे में निलंबित किए जाने का नियम है।
[ad_2]
Source link