Gonda News: मनीष की जगह सोनू दे रहा था परीक्षा

[ad_1]

गोंडा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों के लिए सोमवार को 23 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा हुई। इसमें शहर के एम्स इंटरनेशनल में मुन्ना भाई के परीक्षा देने का खुलासा होने पर प्रशासन हरकत में आया। नोडल अधिकारी एडीएम समेत जिले के आला अफसर केंद्र पर पहुंचे और लंबी जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया।

परीक्षा में सिद्धार्थनगर के मनीष कुमार ने आवेदन किया था। सोमवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में मनीष के स्थान पर कुशीनगर के तमकुही राज का सोनू सिंह परीक्षा देने पहुंचा। परीक्षा में इस बार बायोमीट्रिक सिस्टम था, जिससे सोनू की पोल खुल गई। सोनू परीक्षा केंद्र में प्रवेश तो कर गया मगर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की साइट पर बायोमीट्रिक सफल नहीं हुआ। इसकी रिपोर्ट जिले के नोडल अधिकारी एडीएम सुरेश कुमार सोनी को हुई। उन्होंने जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने सोनू सिंह को कस्टडी में लेकर छानबीन शुरू की। कहा कि अभी जांच हो रही है। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि आरोपित कस्टडी में है। कार्रवाई हो रही है। मंगलवार को परीक्षा में कड़ी नजर रहेगी।

वाराणसी में मनीष की सोनू सिंह से मुलाकात हुई थी। उसी समय तय हुआ था कि ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा पास करा दो। दो लाख में सौदा हुआ था। सोनू सिंह दो लाख रुपये में परीक्षा पास कराने पर राजी हो गया था। उसे यह नहीं पता था कि परीक्षा में इतनी हाईटेक व्यवस्था है। बायोमीट्रिक व्यवस्था होने के चलते वह दबोच लिया गया।

डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरा युवक परीक्षा देते पकड़ में आया है। जांच की जा रही है। विभागीय पड़ताल के बाद कार्रवाई होगी। परीक्षा में निगरानी और कड़ी रहेगी।

[ad_2]

Source link