Gonda News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिले के विद्यार्थी
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 02 Nov 2023 12:36 AM IST
गोंडा। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को युवा में ही समाज व राष्ट्र में परिवर्तन लाने की शक्ति है विषयक जिलास्तरीय महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकीय बालिका व राजकीय इंटर कॉलेज के दो-दो विद्यार्थियों को फाइनल चयन किया गया है। वे मेरठ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
जीआईसी प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में बोलते हुए जीजीआईसी की छात्रा प्राची चौहान व विपक्ष में शिंका सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, जीआईसी के छात्र हिमांशु पांडेय को पक्ष व रजनीश शुक्ला को विपक्ष में बोलने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयन किया गया है। बताया कि जनपदीय प्रतियोगिता के फाइनल में कुल चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है, ये सभी चार दिसंबर को मेरठ में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस दौरान अभिजीत सिंह, सुरेश कुमार सिंह, गंगा प्रसाद द्विवेदी, श्रीमन्ननारायण दूबे, शालिनी सिंह, सबीहा खानम और राजेंद्र प्रसाद मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link