Gonda News: दो पालियों में 27,360 अभ्यर्थी आज देंगे पीईटी

[ad_1]

गोंडा के राजकीय इंटर कॉलेज में पीईटी को लेकर कक्ष निरीक्षकों को जानकारी देते राजवर्धन श्रीवास्त

गोंडा। जिले में 30 केंद्रों पर दो पालियों में पीईटी आयोजित की जाएगी। 28 और 29 को आयोजित होने वाली परीक्षा में 54,720 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासन ने जरूरी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। शुक्रवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को विशेष परीक्षण दिया गया। वहीं, प्रत्येक तीन केंद्रों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके अलावा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त 15 स्टैटिक व तीन सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने के चलते यातायात की समस्या से निपटने के लिए पुलिस भी सक्रिय रहेगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा शनिवार व रविवार को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एलबीएस, जीआईसी और टाॅमसन समेत 30 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से 12 व दोपहर तीन से पांच बजे तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले में दो दिनों की कुल चार पालियों में 54,720 अभ्यर्थी पीईटी देंगे। एक पाली में 13,660 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ऐसे में शनिवार को दोनों पालियों में 27,360 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जीआईसी के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल ने बताया कि कॉलेज स्तर पर कक्ष निरीक्षकों का प्रशिक्षण कराया गया है।

अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती

अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान हर परिस्थितियों से निपटने के लिए जहां सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने को लेकर पुलिस प्रशासन को सक्रिय किया गया है। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहेंगे। वहीं दो दिनों की पीईटी सकुशल कराने की चुनौती होगी।

[ad_2]

Source link