Gonda News: मतदान में युवाओं की बढ़ेगी हिस्सेदारी, जुड़ेंगे नाम
[ad_1]
{“_id”:”65f9ce20ce99921b110d2d19″,”slug”:”participation-of-youth-will-increase-in-voting-names-will-be-added-gonda-news-c-100-1-gon1003-114599-2024-03-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gonda News: मतदान में युवाओं की बढ़ेगी हिस्सेदारी, जुड़ेंगे नाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 19 Mar 2024 11:10 PM IST
गोंडा। लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटरों की हिस्सेदारी बढ़ाना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौैती बना है। जिले की सात विधान सभा सीटों की कुल 1,83,533 आबादी में से अब तक 18 से 19 आयुवर्ग के मात्र 24,466 युवा ही फर्स्ट टाइम वोटर बन सके हैं।
इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिले में 20 मई को होने वाले लोकसभा सीट के मतदान से पूर्व युवा वोटरों की हिस्सेदारी बढ़ाने की पहल शुरू की है। इसके लिए स्वीप के तहत एक रील प्रतियोगिता गोंडा वोट्स–2024 का आयोजन भी होगा।
जिले में तमाम कोशिश के बाद भी बड़े पैमाने पर युवा मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो सके हैं। ऐसे वंचित युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने के लिए जिला प्रशासन विशेष अभियान शुरू करेगा। डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एक बैठक में इसके लिए तैयार विशेष कार्ययोजना पर गहन चर्चा भी हुई।
पुनरीक्षण बाद 23 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूचियों में सिर्फ 17 हजार से अधिक 18 से 19 आयुवर्ग के बीच युवाओं ने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया है।
जिले में युवाओं की आबादी को देखते हुए बड़े पैमाने पर अभी भी युवा मतदाता वोटर बनने से वंचित रह गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब प्रशासन ने पात्रता के बाद भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने से वंचित युवाओं को प्रोत्साहित कर मतदाता बनाने का विशेष अभियान शुरू किया है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर इसके लिए खास रणनीति भी तैयार की गई है।
रील बनाकर बनें ब्रांड एम्बेसडर
कार्ययोजना के तहत जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान युवाओं को गोंडा का ब्रांड एम्बेसडर बनने का मौका भी मिलेगा। इसके लिए स्वीप कार्यक्रम में रील प्रतियोगिता गोंडा वोट्स–2024 का आयोजन होगा। इसमें प्रतिभागी को मतदाता जागरूकता और मतदाताओं से वोट की अपील की थीम पर एक रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करना होगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से श्रेष्ठ रील को व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के अन्तर्गत आधिकारिक तौर पर प्रचार प्रसार के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। रील को अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई हैं।
[ad_2]
Source link