Gonda News: बढ़ रहे डेंगू के मरीज, रोकथाम में 11 विभाग फेल

[ad_1]

मेडिकल कॉलेज में भर्ती बुखार संक्रमित। -संवाद

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लगी है सात हजार कर्मियों की फौज, 220 हुई डेंगू संक्रमितों की संख्या

संवाद न्यूज एजेंसी

गोंडा। संचारी रोग नियंत्रण के लिए 11 विभागों के सात हजार कर्मी लगाए जाने के बावजूद भी डेंगू के केस दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले चार सालों का रिकाॅर्ड तोड़कर शनिवार को डेंगू संक्रमितों की संख्या 220 हो गई है। जबकि साफ सफाई व फॉगिंग की व्यवस्था में लगे विभाग आंकड़ों की बाजीगरी में जुटे हुए हैं।

डीएम नेहा शर्मा ने एक अक्तूबर को संचारी रोगों से नियंत्रण के लिए महाभियान की शुरुआत की थी। स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में पंचायती राज, शिक्षा, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा शिक्षा, स्थानीय निकाय, कृषि, सिंचाई, उद्यान, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सात हजार कर्मी साफ-सफाई, जागरूकता व स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग के लिए लगाए गए हैं।

प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग को बीमारियों के कारण, बचाव आदि के प्रति जागरूक करने, पशुपालन विभाग को सुअरबाड़ा को आबादी से दूर बनाने और छुट्टा न छोड़ने के लिए पालकों को प्रेरित करने, कृषि विभाग को चूहों के बिलों को बंद करने, सिंचाई विभाग को नालियों आदि का पानी न बहने देने के लिए लोगों को जागरूक करने जिम्मा दिया गया है।

साथ ही नगर पालिका, नगर पंचायत और पंचायत विभाग को साफ-सफाई का अहम दायित्व सौंपा गया, लेकिन अभियान के तीन सप्ताह बीतने के बाद भी गांवों में दवाओं का छिड़काव तो दूर साफ-सफाई तक नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग साफ-सफाई के लिए जागरूक कर रहा है, लेकिन जिला अस्पताल के सामने ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग कर रहा काम, दूसरे विभाग बरत रहे लापरवाही

संचारी रोगों के नियंत्रण अभियान में 11 विभाग लगाए गए हैं, स्वास्थ्य विभाग का कार्य बीमारी की पुष्टि होने के बाद होता है, लेकिन गंदगी को दूर कर मच्छरों को न पनपने देने की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई गई है। जब किसी बीमार की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो विभाग की ओर से उसके घर जाकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। – डॉ. एचडी अग्रवाल, अपर निदेशक स्वास्थ्य

[ad_2]

Source link