सुरक्षित ट्रेनों का संचालन पहला कर्तव्य: डीआरएम

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 27 May 2023 11:52 PM IST

गोंडा। रेल मंत्रालय यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने में जुटा है। इसके साथ ही संरक्षित ट्रेनों के संचालन करना प्रथम कर्तव्य है। रेलवे के विकास की गति में किसी भी प्रकार की शिथिलता पर जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। यह बात पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने शनिवार को मनकापुर से होते हुए रामघाट स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण के दौरान कहीं।

रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना आरंभ की है। इसी से साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से मनकापुर से अयोध्या रेलखंड पर स्थित रामघाट स्टेशन का विकास का शुरू किया गया है। इसी की प्रगति देखने के लिए शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के डीआरएम आदित्य कुमार अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से रामघाट स्टेशन पहुंचे। डीआरएम ने प्लेटफार्म, बुकिंग दफ्तर, यात्री प्रतीक्षालय व ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण किया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे उन्नयन एवं नवनिर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने गतिशक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य समय से पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।

[ad_2]

Source link