Gonda News: संविदा परिचालक की मौत की सूचना से मचा कोहराम

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 10 Aug 2023 11:47 PM IST

इटियाथोक (गोंडा)। इटियाथोक थाना क्षेत्र के बगाही परसिया बहोरीपुर गांव के रहने वाले रोडवेज के संविदा परिचालक की बुधवार की देर शाम कानपुर में बस स्टेशन पर दो बसों की बीच दबकर मौत हो गई। संविदा परिचालक के मौत की खबर उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव लाने के लिए कानपुर रवाना हो गए हैं।

गांव नंगू तिवारी का बेटा सुग्रीव तिवारी (34) कानपुर के आजाद नगर डिपो में संविदा परिचालक के पर कार्यरत थे। वे छह माह पहले ही संविदा पर भर्ती हुआ थे। नंगू तिवारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम वे कानपुर के झकरकटी रोडवेज बस स्टेशन पर बस के पीछे खड़े होकर सवारियां बुला रहे थे। इसी बीच अचानक पीछे की तरफ से दूसरी बस के चालक ने बस बैक कर दी। जिससे दोनाें बसों के बीच में दबकर वे मरणासन्न हो गए। रोडवेज कर्मी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सुग्रीव के मौत की सूचना उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। उलकी मौत पर सुरेश नारायण पांडेय, हरेंद्र पांडेय, रोहित दूबे, स्वामी नाथ उपाध्याय आदि ने शोक व्यक्त किया है।

[ad_2]

Source link