Gonda News: प्लास्टिक बोतल में पेट्रोल देने पर भेजा पंप संचालक को नोटिस

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 29 Oct 2023 11:08 PM IST

गोंडा। डीएम आवास के समीप स्थित पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल देने का वीडियो वायरल हुआ है। डीएम व अन्य अधिकारियोें के पास मामला पहुंचा तो इसकी जांच शुरू हुई। ऐसे मेें पेट्रोल पंप प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस भेजी गई है। वहीं, अन्य पेट्रोल पंपों पर भी बोतल में पेट्रोल देने के मामले की जांच की जा रही है।

पूर्ति विभाग की ओर से पंप प्रबंधन को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि शासनादेशों की अवहेलना करते हुए पेट्रोल पंप से बोतल में आपूर्ति की जा रही है। इसकी डीएम के व्हाट्सएप पर 16 अक्तूबर को एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुई है। पेट्रोलियम पदार्थ अत्यंत ज्वलनशील होता है, ऐसे मेें पानी की प्लास्टिक बोतल में पेट्रोल ले जाना काफी खतरनाक है। पेट्रोल देते समय आग लग जाने पर पंप को भी गंभीर नुकसान हो सकता है। विस्फोटक निवारण अधिनियम के अनुसार सुरक्षा कारणों से प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल देना कानूनी रूप से प्रतिबंधित किया गया है। फिर भी फर्म से बोतल में पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है, जो शासकीय नियमों की अवहेलना है।

जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि पेट्रोल पंप प्रबंधन की ओर से कारण बताओ नोटिस का जवाब मिल गया है। जिसमें कहा गया है कि एक व्यक्ति की बाइक रास्ते में बंद होने के चलते आकस्मिक स्थिति में पेट्रोल दिया गया है। डीएसओ ने बताया कि जवाब के अनुसार शीघ्र ही इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link