Gonda News: चार करोड़ से स्मार्ट बनेंगे 296 परिषदीय विद्यालय
[ad_1]
{“_id”:”657362cec60b913c380a1849″,”slug”:”296-council-schools-will-be-made-smart-with-rs-4-crore-gonda-news-c-100-1-gon1003-9022-2023-12-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gonda News: चार करोड़ से स्मार्ट बनेंगे 296 परिषदीय विद्यालय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 09 Dec 2023 12:09 AM IST
गोंडा। जिले के अलग-अलग 296 परिषदीय विद्यालय जल्द स्मार्ट नजर आएंगे। इन विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही पठन-पाठन के लिए सुरक्षित माहौल मिलेगा। इसके लिए 70 लाख रुपये जारी किए गए हैं। वहीं जल्द ही चार करोड़ रुपये और जारी किए जा सकते हैं। जिले के कुल 892 विद्यालयों के लिए शासन स्तर से कुल मिलाकर 17.71 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति मिली थी। इससे व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 63 परिषदीय विद्यालयों की इमारत बेहद जर्जर है। जिसमें बैठकर पढ़ना बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसकी वृहद मरम्मत कराए जाने की आवश्यकता है। वहीं 60 ऐसे विद्यालय हैं जिसमें बिजली कनेक्शन नहीं है। जिससे बच्चों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। वहीं स्मार्ट क्लास बनाने व टैबलेट वितरण के बाद यहां संचालन में समस्या हो सकती है।
कुल 106 विद्यालयों में बाउंड्रीवाल नहीं तैयार हो पाई है। ऐसे में यहां बच्चे सुरक्षित माहौल में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। जिले के 31 ऐसे विद्यालय हैं जहां बालिकाओं के लिए समुचित शौचालय निर्माण नहीं हो सका है। वहीं नए बनाने के प्रस्ताव पर काम शुरू नहीं हो सका है। 36 विद्यालयों में बालकों के लिए समुचित वॉशरूम का इंतजाम नहीं है। जिला समन्वयक (सिविल) विद्याभूषण मिश्र ने बताया कि 70 लाख रुपये बजट जारी किए गए हैं। वहीं चार करोड़ रुपये काम पूरा करने के लिए मांग की गई है। जल्द ही बजट आवंटन के बाद विद्यालय प्रबंध समिति को उपलब्ध कराया जाएगा।
कायाकल्प पर 12 करोड़ रुपये हो चुके हैं खर्च
अधिकारियों ने बताया कि 596 परिषदीय विद्यालयों पर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। अधिकारियों का दावा है कि कायाकल्प के तहत इन विद्यालयों को स्मार्ट बनाया जा चुका है। यहां बच्चों को पठन-पाठन के समुचित माहौल दिए जा रहे हैं। वहीं जल्द ही 296 विद्यालयों में व्यवस्थाएं स्मार्ट बनाई जाएंगी। इसको लेकर बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर निर्देश दिए गए हैं।
50 हजार विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा लाभ
अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही 63 परिषदीय विद्यालयों की मरम्मत होगी। कुल 51 विद्यालयों में जल्द बिजली कनेक्शन कराया जाएगा। इससे जल्द विद्युत आपूर्ति के साथ ही शिक्षकों और बच्चों को सहूलियत मिलेगी। 80 स्कूलों की चहारदीवारी का निर्माण होगा। 22 विद्यालयों की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। कुल 39 नए नवीन शौचालय बनाए जाएंगे। वहीं बालक व बालिकाओं के लिए समुचित वॉशरूम की सुविधाएं होंगी।
——– वर्जन ———
शीघ्र मिलेगा बजट
प्रधानाध्यापकों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की गई है। 296 विद्यालय को जल्द ही स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके लिए 70 लाख रुपये का बजट जारी किया गया हैं। वहीं चार करोड़ रुपये जल्द जारी होने की उम्मीद है।
– प्रेमचंद यादव, बीएसए
[ad_2]
Source link