Gonda News: खुदे तालाब से सब्सिडी हड़पने की योजना पर फिरा पानी
[ad_1]
गोंडा। लघु तालाब योजना में फर्जीवाड़ा करके सब्सिडी हड़पने की योजना पर विभाग ने पानी फेर दिया है। जिले के 23 प्रस्तावों को निरीक्षण के बाद भूमि संरक्षण अधिकारी ने निरस्त कर दिया है। सब्सिडी जाते देख संबंधित लोग विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।
लघु खेत तालाब योजना में मछली पालन व सिंघाड़े की खेती के लिए जिले भर से आवेदन मांगे गए थे। ऑनलाइन आवेदन में किसानों को अपनी जमीन में तालाब तैयार करना है। जिसमें से कुल खर्च का 50 फीसदी राशि 52500 रुपये सरकार की ओर से दिया जाना है। ऐसे में फ्री में धनराशि हड़पने की योजना बनाए लोगों ने धड़ल्ले से ऑनलाइन आवेदन कर डाला। इस तरह कुल 31 लोगों ने आवेदन करते हुए तालाब बनाने की बात कही।
वहीं, भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने जब मौके पर जाकर देखा तो आवेदकों के यहां संबंधित जमीन पर पहले से तालाब तैयार मिले। घोटाले की संभावना देखते हुए विभाग ने पहले से तैयार तालाब का आवेदन निरस्त करते हुए कारण भी बता दिया है। वहीं, धनराशि पाने के लिए कई लोग अब भी विभाग के चक्कर काटने में व्यस्त हैं।
निरस्त कर दिए गए प्रस्ताव
लघु तालाब खेत योजना में विभाग की ओर से चार तालाब तैयार करा लिए गए हैं, बाकी लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। सर्वे के दौरान जिनके तालाब पहले से तैयार मिले हैं, उन्हें योजना से बाहर का रास्ता दिखाते हुए प्रस्ताव कैंसिल कर दिए गए हैं।
— पारस राम, भूमि संरक्षण अधिकारी
[ad_2]
Source link