Gonda News: वारदात के दिन मनकापुर जंक्शन से नदारद थी जीआरपी

[ad_1]

मनकापुर (गोंडा)। सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला हेड कांस्टेबल सुमित्रा पटेल पर हुए जानलेवा हमले में जांच करने बृहस्पतिवार को आईजी रेलवे लखनऊ अधिकारियों संग मनकापुर जंक्शन पहुंचे। उन्होंंने स्टेशन के चार प्लेटफाॅर्म का मुआयना कर पड़ताल की। आईजी ने स्टेशन पर वेंडरों व पास के आईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचकर कर्मियों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो वारदात के दिन प्लेटफाॅर्म पर जिन जीआरपी कर्मियों की ड्यूटी लगी थी उनमे से एक भी कर्मी ड्यूटी पर नजर नहीं आया। इसपर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कड़ी फटकार लगाई।

बृहस्पतिवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे आईजी रेलवे लखनऊ सत्येंद्र कुमार सिंह, सीओ रेलवे बलिया व गोरखपुर सरोज पांडेय, सीओ रेलवे लखनऊ संजीव कुमार सिन्हा, सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला के साथ मनकापुर रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी पहुंचकर प्रभारी संजय कुमार से जांच में अब तक की प्रगति की जानकारी ली। आईजी ने चौकी प्रभारी अपराधियों को ब्वोरा मांगा। उनके अपराध करने के तरीके की भी जानकारी ली। इसके बाद वारदात के दिन स्टेशन मौजूद वेंडरों से भी पूछताछ की।

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें वारदात के दिन जिन जीआरपी कर्मियों की प्लेटफाॅर्म पर ड्यूटी लगी थी, उसमें से एक भी नजर नहीं आया। इसपर आईजी ने चौकी प्रभारी समेत कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। आईजी ने कहा कि ड्यूटी पर कर्मियों की नामौजूदगी का मामला गंभीर है, इसकी जांच कराई जाएगी। इस दौरान आरपीएफ उपनिरीक्षक रामपाल सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली मनकापुर अरुण कुमार राय, कस्बा चौकी प्रभारी अंकित सिंह मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link