Gonda News: 30 केंद्रों पर होगी पीईटी, 54,730 अभ्यर्थी होंगे शामिल
[ad_1]
गोंडा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जिले के 30 परीक्षा केंद्रों पर 28 व 29 अक्तूबर को दो पालियों में पीईटी का आयोजन किया जाएगा। इसमें 54,730 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से पांच बजे तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक तीन परीक्षा केंद्र के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है।
वजीरगंज ब्लॉक के तत्कालीन बीडीओ शिवमणि को पीईटी परीक्षा में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ ही बीडीओ उमेश प्रसाद ओझा को भी ड्यूटी लगाई गई है। 25 अक्तूबर को जिला कलेक्ट्रेट में स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वजीरगंज व हलधरमऊ ब्लाॅक के चार्ज को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जिला प्रशासन की ओर सेे जारी सूची में हलधरमऊ ब्लाॅक से बीडीओ शिवमणि और उमेश प्रसाद ओझा को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाकर अलग-अलग केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। शिवमणि ने बताया कि उन्होंने स्पष्ट आदेश न होने के चलते ज्वाइन नहीं किया है। उन्हें डेवलपमेंट ग्रुप से बाहर रखा गया है। राजपत्रित अधिकारी होने के बावजूद भी नियमों से इतर जाकर उनके अधिकारों से खिलवाड़ किया जा रहा है।
अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती
नकलविहीन और शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रहा है। कलेक्ट्रेट में 25 अक्तूबर को अधिकारियों के साथ परीक्षा को लेकर अहम बैठक होगी। ड्यूटी से अनुपस्थित होने पर अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं।
– राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link