Gonda News: वायरल के मरीजों का आरोग्य मेले में लगा तांता
[ad_1]
गोंडा। सभी सीएचसी व पीएचसी में रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेले में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों का तांता लगा रहा। मेले में एक हजार से ज्यादा लोगों को इलाज का लाभ मिला।
मसकनवा संवाद के मुताबिक सीएचसी छपिया के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मसकनवा, बभनान, वीरपुर में आयोजित जन आरोग्य मेले में 113 मरीजों का उपचार कर दवाओं का वितरण किया गया। मेले में अधिकतर बुखार के मरीज आए। गर्भवती महिलाओं सहित 31 मरीजों की एचआईवी, टाइफाइड, शुगर, मलेरिया आदि जांचें की गईं। मेले में किसी भी एमबीबीएस चिकित्सक व विशेषज्ञ चिकित्सक की ड्यूटी नहीं लगाई गई। वीरपुर में फार्मासिस्ट अवधेश कुमार शुक्ल, मसकनवा में डाॅ. डीसी वर्मा, बभनान में डाॅ. मोहम्मद आदिल ने मेले में आए मरीजों का उपचार किया।
सीएचसी इटियाथोक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यहां वायरल बुखार व सर्दी जुकाम से पीड़ित अधिकांश मरीज जाए। पीएचसी सदाशिव, बाबागंज, तकिया मनोहर व जानकीनगर में दोपहर तक 104 मरीजों ने पंजीकरण कराया। मेले में डॉ. सुरेश कुमार प्रजापति, डॉ. दुर्ग विजय, डॉ. पूनम गुप्ता, दीक्षा सिंह ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
पीएचसी पिपरी में 42 मरीज देखे गए व छह गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। मेले में डाॅ. नीना खुराना, फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, एलटी अर्जुन कुमार ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। पीएचसी डुमरियाडीह में 46 मरीज देखे गए व चार गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। टीबी के चार संदिग्धों में से एक मरीज पॉजिटिव मिला। मेले में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. शेखर तिवारी, डाॅ. केके सिंह, फार्मासिस्ट अनुराग सिंह, एलए अंजनी मिश्र, स्टाफ नर्स अर्चना तिवारी व एसआर कुलदीप मौजूद रहे।
सीएचसी काजीदेवर के अधीक्षक डाॅ. आलोक सिंह ने बताया कि इमिलिया मिश्र, रामनगर तरहर, पूरे तिवारी व पंतनगर पीएचसी में कुल 418 मरीजों का उपचार किया गया।
[ad_2]
Source link