Gonda News: 968 धुरंधरों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 04 May 2023 11:56 PM IST
गोंडा के करनैलगंज मंडी में बैलेट बॉक्स जमा करते मतदान कर्मी। – संवाद
गोंडा। सियासी समर में दमखम दिखा रहे 968 धुरंधरों की किस्मत अब बैलेट बॉक्स में सील गई है। जिले की तीन नगर पालिका परिषदों व सात नगर पंचायतों में चेयरमैन पद के 103 व 173 वार्डों में पांच पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद 168 सभासद पद के 865 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है। अब 13 मई को मतगणना के बाद परिणाम सामने आएगा। मतदान के बाद गुरुवार देर शाम तक मतपेटियां चार स्थानों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा होती रहीं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पीएसी के साथ ही एसएसबी के जवानों की ड्यूटी लगाई है और वहां सीसीटीवी से नियमित निगरानी का प्रबंध किया गया है।
जिले में गुरुवार को मतदान के बाद मतदान अधिकारी रात तक मतपेटियां जमा कराने के लिए जद्दोजहद करते रहे। गोंडा नगर पालिका के साथ ही खरगूपुर व धानेपुर नगर पंचायत की मतपेटियां बहराइच रोड स्थित मंडी समिति में जमा कराई गईं। यहां पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी अपडेट करने के साथ ही बस्ता समेत मतपेटियां जमा करने के लिए जुटे रहे। करनैलगंज नगर पालिका के साथ ही कटरा बाजार व परसपुर नगर पंचायत की मतपेटियां मंडी समिति करनैलगंज में जमा कराई गईं। नगर पालिका नवाबगंज, नगर पंचायत तरबगंज व बेलसर की मतपेटियां किसान बालिका इंटर कॉलेज तरबगंज तथा मनकापुर नगर पंचायत की मतपेटियां एपी इंटर कॉलेज में जमा हुईं। यहां देर रात तक मतदान अधिकारी के साथ ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी जुटे रहे।
[ad_2]
Source link