Gonda News: डीएम का आदेश रद, शिवमणि दोबारा बने वजीरगंज बीडीओ
[ad_1]
गोंडा। वजीरगंज खंड विकास अधिकारी को बिना ट्रांसफर कार्यमुक्त करने के मामले में शासन ने डीएम के आदेश को रद कर दिया है। इतना ही नहीं बीडीओ के अधिकारों पर अतिक्रमण करते हुए कार्रवाई को लेकर नसीहत दी गई है। ऐसे में एक महीने बाद बीडीओ शिवमणि वजीरगंज ब्लॉक में दोबारा तैनात किए गए हैं। इस मामले को अमर उजाला ने 18 सितंबर के संस्करण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।
विवादों में आने के बाद डीएम नेहा शर्मा ने 16 सितंबर को खंड विकास अधिकारी शिवमणि को बिना ट्रांसफर कार्यमुक्त कर ग्राम्य आयुक्त मुख्यालय भेज दिया था। साथ ही योगदान आख्या यूपी ग्राम्य विकास आयुक्त के सामने प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे। इसे ग्राम्य विकास आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए शासन को मामले की जानकारी दी थी।
ऐसे में 13 अक्तूबर को शासन स्तर से जारी आदेश में कहा गया कि बीडीओ पर अनुशासनहीनता, बिना अनुमति लिए मुख्यालय से बाहर जाने और विकास कार्यों में अपेक्षित प्रगति ना लाने के आरोप लगाए गए हैं। नियंत्रक प्राधिकारी के रूप में डीएम ने परामर्श, अप्रसन्नता, चेतावनी और विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रगति समेत अन्य कोई कार्रवाई नहीं की है। बीडीओ शिवमणि के नियुक्ति प्राधिकारी राज्यपाल होने के बावजूद डीएम ने अधिकारों पर अतिक्रमण करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है। ऐसे में शासन ने डीएम के बीडीओ को बिना ट्रांसफर किए कार्यमुक्त करने का आदेश रद कर दिया है। बीडीओ शिवमणि एक महीने बाद मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे।
यह है मामला
एक जुलाई 2022 से बीडीओ शिवमणि जिले में तैनात रहे हैं। वजीरगंज ब्लॉक में एक पूर्व प्रमुख के दखल के विरोध के बाद चर्चा में आए थे। इतना ही नहीं बीडीओ ने ब्लॉक प्रमुख कक्ष में ताला लगवा दिया था। साथ ही जान का खतरा जताते हुए पुलिस अधीक्षक समेत स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत की थी।
[ad_2]
Source link