Gonda News: 4326 स्थानों पर आज होलिका दहन, कल खेली जाएगी होली
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 24 Mar 2024 12:46 AM IST
गोंडा। जिले में आज 4326 स्थानों पर होलिका दहन होगा। सोमवार को पूरे जश्न के साथ जिलेभर में होली खेली जाएगी। शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन स्तर से सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। बाजार पिचकरी, अबीर व गुलाल और रंगों से गुलजार हो गए हैं। शनिवार को स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली खेली।
आचार्य अनूप पाठक ने बताया कि रविवार रात 10:28 बजे भद्रा समाप्ति के बाद होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त बनेगा। विधि-विधान से होलिका दहन के बाद होली खेली जाएगी। शहर से गांवों तक होली का उल्लास है। बाजारों में दिनभर रंग-गुलाल से लेकर खाने-पीने के सामान की जमकर खरीदारी की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम की अगुवाई में मारा छापा
जिला अभिहित अधिकारी अजीत कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार को शिकायत के बाद झिलाही में दो दुकानों से मावा, दूध और छेना की मिठाई के तीन नमूने एकत्र किए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अभियान के दौरान 28 दुकानों से 35 नमूने भरकर प्रयोगशाला भेजे हैं।
[ad_2]
Source link