Gonda News : सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग सराफ ने खुद को गोली से उड़ाया, घर से मिला सुसाइड नोट
[ad_1]
मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग सराफा कारोबारी ने खुद को गोली से उड़ा लिया। बीती रात वजीरगंज-झिलाही मार्ग पर तमंचे से सिर में गोली मार ली और मौत को गले लगा लिया। शव वजीरगंज थाना क्षेत्र के चमदई नदी के पुल पर रेलिंग पर लटका मिला। पास में ही तमंचा, मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई है। मृतक ने आत्महत्या से पूर्व अपने घर पर एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ दिया है। जिसमें तीन सूदखोरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। भाई की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मनकापुर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी संजय सोनी का वजीरगंज के तुर्काडीहा कस्बे में कारोबार था। सोमवार की शाम को वह दुकान बंद करने के बाद अपने घर बनकटवा जाने के लिए निकला था। वजीरगंज-झिलाही मार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के चमदई नदी के पुल पर सुबह कुछ लोगों ने संजय का शव पुल की रेलिंग पर लटकता हुआ देखा। मृतक के भाई मिश्रीलाल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सराफा कारोबारी ने सिर में तमंचे से गोली मार ली। शव पुल की रेलिंग से लटका मिला। आधा शव सड़क की तरफ आधा पुल के गड्ढे की तरफ झुका हुआ था। शव के पास ही तमंचा, मोबाइल फोन व बाइक भी मिली है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि संजय सोनी के घर से एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें तीन लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि-कर्ज वापसी के बाद भी तीन लोग उससे और रुपये की मांग कर रहे हैं। रुपये देने के लिए तरह-तरह से दबाव डाला जा रहा है। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। एसपी ने बताया कि भाई की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच-पड़ताल की है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक व अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link