Gonda News: सीएम ने वकीलों को दिया मुकदमा वापसी का आश्वासन
[ad_1]
गोंडा। मनकापुर तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा शासन से वापस लिया जाएगा। पिछले दिनों इस मुकदमे में आरोप पत्र दायर होने से आक्रोशित वकीलों की बेमियादी कलमबंद हड़ताल के बीच शनिवार शाम दोनों अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महामंत्री ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने वकीलों पर दर्ज मुकदमे की वापसी का आश्वासन दिया है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि वकीलों पर दर्ज मुकदमे को लेकर शनिवार शाम लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की गई। उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने मुकदमा वापसी का आश्वासन दिया है। वार्ता के दौरान उन्होंने कचहरी परिसर में वकीलों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। जब उन्हें बताया गया कि वकीलों की संख्या बढ़ रही है मगर बैठने के लिए टीन शेड आदि की समुचित व्यवस्था नहीं है तो उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से इसका प्रस्ताव भेजवाएं। अधिवक्ताओं के बैठने के लिए टीनशेड की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान महामंत्री जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल व संतोष कुमार पांडेय भी मौजूद रहे। इस बड़ी राहत पर वकीलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। रवि चंद्र त्रिपाठी, दीनानाथ त्रिपाठी, विंदेश्वरी प्रसाद दूबे, संगमलाल सिंह, कौशलकांत शुक्ल, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, अवधेश शुक्ल, लाल बिहारी शुक्ल, राम बुझारथ द्विवेदी, मनोज मिश्र, दिनेश पांडेय, चंद्रमणि तिवारी, सच्चिदानंद मिश्र, वीपी तिवारी, राम प्रताप गोस्वामी आदि ने खुशी का इजहार करते हुए दोनों बार के अध्यक्ष व महामंत्रियों को बधाई दी है।
[ad_2]
Source link