Gonda News: खड़े ट्रक में टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 04 Jul 2023 11:21 PM IST
गोंडा। जुझारीपुर निवासी रोहित कुमार (32) सोमवार को गांव के ही दूधनाथ के साथ अर्जुनपुर गया था। रात आठ बजे लौटते समय देव नगर बाजार के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से रोहित की बाइक टकरा गई। इससे वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से रोहित को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रोहित हेलमेट नहीं पहने था और हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से ही उसकी मौत हुई है। रोहित के पिता रामबरन ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर गिट्टी उतारने के बाद ट्रक खड़ा था। उसी से बाइक टकराने से रोहित की मौत हो गई। रोहित अपने पिता का इकलौता बेटा था। उसके चार बेटियां हैं। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
[ad_2]
Source link