Gonda News: पोल से टकराई पिकअप, आठ घायल

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Tue, 10 Oct 2023 11:40 PM IST

गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र में दुल्लापुर स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर एक अनियंत्रित पिकअप रेलवे के पोल से टकरा गई। इससे पिकअप में सवार आठ लोग घायल हो गए।

कस्बे के बाजपुरवा मोहल्ले के रहने वाले रामभजन ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात तकरीबन 11 बजे सभी लोग काम से लौट रहे थे। तभी शिवदयालगंज तिराहे पर एक पिकअप मिल गई। उसमें सभी लोग सवार हो गए। रास्ते में पिकअप अनियंत्रित होकर रेलवे के पोल से टकरा गई। इससे पिकअप में सवार अमरनाथ व जगलाल निवासी तुलसीपुर माझा, तारकेश्वर, जदुनाथ व बाबूराम निवासी जैतपुर, सम्पूर्णन निवासी कल्यानपुर, सीताराम निवासी सिरसा व रामभजन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

[ad_2]

Source link