Gonda News: जल्द शुरू होगा गोंडा-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन का संचालन
[ad_1]
गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 43 माह से बंद चल रही लखनऊ-गोंडा पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। गोरखपुर स्थित मुख्यालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इस ट्रेन के चलने से गोंडा जनपद के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यही नहीं गरीबों व मजदूरों के लिए राजधानी का सफर आसान हो जाएगा। साथ ही इस रूट पर छोटे-बड़े स्टेशन गुलजार हो जाएंगे।
बता दें कि कोविड काल के दौरान 20 मार्च से भारत में चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। इसी में गोंडा से लखनऊ के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं। इस ट्रेन के बंद होने से गरीबों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के लिए राजधानी का सफर करना मुश्किल हो रहा है। इस पैसेंजर ट्रेन के बंद होने से गोंडा से लखनऊ रेलखंड के छोटे-बड़े स्टेशनों की रौनक खत्म हो गई थी। गोंडा कचहरी, मैजापुर, कैथोला, करनैलगंज, सरयू, जरवल रोड, घाघरा घाट, चौकाघाट व बेंदौरा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का आवागमन न होने से रेलवे के राजस्व का भी नुकसान हो रहा था। इस ट्रेन को चलाने के लिए दैनिक यात्री संघ के साथ ही जेआरयूसीसी मेंबर पंकज श्रीवास्तव ने जीएम व रेलमंत्री से गुहार लगाई थी।
डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि बहुत जल्द गोंडा से लखनऊ के बीच पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
[ad_2]
Source link