Gonda News: पैमाइश करने गई राजस्व टीम के सामने चले लाठी-डंडे
[ad_1]
गोंडा। तहसील मनकापुर के गुनौरा गांव में तालाब व चारागाह की भूमि पर कब्जे की शिकायत पर पैमाइश करने गई राजस्व टीम के सामने ही दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट शुरू हो गई। जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से एक घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बवाल बढ़ता देख राजस्व टीम बिना पैमाइश के ही लौट गई। मामले में लेखपाल ने कोतवाली मनकापुर में दोनों पक्षों के आठ लोगों को नामजद करते हुए 24 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मनकापुर तहसील क्षेत्र के गुनौरा गांव निवासी किशोर कुमार मिश्र ने 20 सितंबर को एसडीएम मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना को पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा कि गांव के तालाब व चारागाह की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। एसडीएम के आदेश पर बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव के साथ राजस्व टीम तालाब व चारागाह स्थल पर पैमाइश करने पहुंची। तभी राजस्व टीम के सामने दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए और लाठी-डंडे लेकर मारपीट करने लगे। मारपीट में किशोर कुमार मिश्र व बद्रीनाथ मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां से बद्रीनाथ मिश्र को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
क्षेत्रीय लेखपाल अंकित श्रीवास्तव ने मनकापुर कोतवाली में किशोर कुमार मिश्र, भभूति, राजमोहन, जगन्नाथ, बद्रीनाथ, हरिप्रसाद, श्रीराम व संतराम को नामजद करते हुए 24 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी कोतवाल प्रबोध कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना की जा रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link