Gonda News: मंडल रेल प्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण
[ad_1]
गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक बृहस्पतिवार को विशेष ट्रेन से संरक्षा निरीक्षण के लिए लखनऊ से सीधे झिलाही स्टेशन पहुंचे। जहां उनकी अगुवाई स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पांडेय ने की। प्लेटफार्म से सीधे स्टेशन अधीक्षक के पैनल रूम में पहुंचे, जहां हर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा पहलुओं की विस्तृत जांच की। स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। झिलाही स्टेशन की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। मंडल रेल प्रबंधक के साथ कई अधिकारी उपस्थित रहे।
मनकापुर संवाद के अनुसार वृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार अपने ब्रांच अधिकारियों के साथ समपार फाटक 245 के केबिन में पहुंच कर गेटमैन से सुरक्षा संबंधित जानकारी ली। इसके बाद 245 समपार फाटक से 200 मीटर स्थित रेलवे स्टेशन पर पैदल चल कर रेल ट्रैक का निरीक्षण किया। स्टेशन अधीक्षक अभिषेक त्रिवेदी से स्टेशन के ट्रेनों के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी लिया और अधीनस्थ कर्मियों को व्यापक सुरक्षा के बारे में जानकारी भी दी।
नवाबगंज संवाद के मुताबिक मंडल प्रबंधक स्पेशल ट्रेन से कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनकापुर-कटरा रेल खंड के मध्य रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड, प्वाइंट एवं क्रासिंग, सिग्नल, कर्व व पुलों के संरक्षा का निरीक्षण किया। नवाबगंज से कटरा रेलवे स्टेशन के बीच में स्थित रेलवे गेट संख्या 18 पर भी रुक कर सुरक्षा की गहनता से निरीक्षण किया। कटरा रेलवे स्टेशन से डीआरएम कार से अयोध्या राम घाट हाल्ट स्टेशन के लिए रवाना हुए। स्पेशल ट्रेन मनकापुर की तरफ वापस लौट गई।
यात्री सुविधा बढ़ाने और ट्रेनों के ठहराव के लिए सौंपा ज्ञापन
डीआरम आदित्य कुमार को कटरा शिवदयालगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा में बढ़ोतरी और ट्रेनों के ठहराव को लेकर तीन ज्ञापन सौंपे गए। इनमें सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह के लेटर हेड पर बनारस इंटरसिटी और मनवर संगम एक्सप्रेस के कटरा स्टेशन पर ठहराव, स्टेशन का विस्तार, गोंडा के सभी रेलवे क्राॅसिंग को बंद किए जाने और अंडरपास में हो रहे जलभराव से मुक्त कराए जाने की मांग की गई।
वहीं, पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा भी पत्र लिखकर नवाबगंज और कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग की गई। भोगचंद गांव के लोगों द्वारा स्टेशन के निकट से रेलवे द्वारा दी गई रोड की सुविधा को बंद कर दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे तत्काल शुरू किए जाने की मांग की गई। दुल्लापुर और कटरा रेलवे क्राॅसिंग पर फ्लाई ओवर बनाने की मांग भी लोगो ने की। ज्ञापन सौंपने वालों में कमलेश पांडेय, भगवती सिंह, बिनोद सिंह, पप्पू सागर, सुभाष यादव, राम आशीष, संतोष यादव, अनिल सिंह रहे। उधर, डीआरएम आदित्य कुमार से नगर पंचायत के चेयरमैन दुर्गेश कुमार बबलू सोनी की अगुवाई में एक दल मिला और जनहित में दस सूत्री मांग पत्र सौंपा।
[ad_2]
Source link