सिविल बार : चुनावी मैदान में 31 उम्मीदवार
[ad_1]
गोंडा। सिविल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद अब 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वोटिंग 10 अक्तूबर को होगी।
अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए चार-चार, वरिष्ठतम उपाध्यक्ष के लिए दो, उपाध्यक्ष के दो पदों पर तीन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक, संयुक्त मंत्री के पद पर दो, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर एक, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर दो, कोषाध्यक्ष पद पर एक, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद पर छह व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं।
एल्डर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शुक्ला ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान गनेश कुमार श्रीवास्तव के नामांकन वापस लेने से अध्यक्ष पद पर संगमलाल दूबे, राम लक्ष्मण तिवारी, जयदेव बनर्जी, सुरेश प्रसाद पाठक, महामंत्री पद पर मुजीबुद्दीन खान, मनोज कुमार मिश्र, जितेंद्र सिंह, दिनेश नरायन पांडेय का नामांकन वैध पाया गया। वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद पर शिव कुमार तिवारी और जगन्नाथ प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए अभय कुमार मिश्र, संदीप कुमार मिश्र व अशोक कुमार गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद पर वीरेंद्र कुमार मिश्र, गौरव कुमार मिश्र के नाम वापस लेने से संयुक्त मंत्री प्रशासन के एक पद पर राजेंद्र कुमार सिंह व उमेश चंद्र उपाध्याय चुनावी मैदान में हैं।
संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के एक पद पर विवेकानंद मिश्र, संयुक्त मंत्री प्रकाशन के एक पद पर विजय बहादुर पांडेय और उमेश्वर प्रताप शुक्ल, सुधीर कुमार पांडेय के नाम वापस लेने से कोषाध्यक्ष के एक पद पर ओंकार गोस्वामी, अतुल कुमार श्रीवास्तव और जगन्नाथ प्रसाद मिश्र के नाम वापस लेने व जांच में खुशीराम तिवारी का नामांकन निरस्त होने से वरिष्ठ कार्यकारिणी के पांच पदों पर सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वितीय, शिवपाल गुप्ता, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, उमेश कुमार सिह व अभय कुमार तिवारी व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर कुमारी सिम्मी, मो. इसरार, अशोक कुमार पंडेय, अजय कुमार शुक्ल व आनंद सिंह का नामांकन पत्र वैध पाया गया है।
प्रत्याशियों और मतदाताओं से अंडरटेकिंग लेकर होगा चुनाव
सिविल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और मतदाताओं को मतदान से पहले इस बात की अंडरटेकिंग देनी होगी कि वह किसी अन्य बार एसोसिएशन के चुनाव में न भाग लेंगे और न ही मतदान करेंगे। यह निर्णय बार काउंसिल आफ उप्र के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ की ओर से गठित नई एल्डर कमेटी ने बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान लिया।
अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को बैठक में कमेटी ने सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव माॅडल बाईलाज, सीओपी व एक बार एक वोट के आधार पर कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अंतिम मतदाता सूची तैयार हो चुकी है और बार काउंसिल के निर्देश के अनुसार निर्धारित तिथि 10 अक्तूबर को ही चुनाव संपन्न कराया जाना है। इसलिए नई मतदाता सूची बनाकर, नामांकन कराकर निर्धारित तिथि को चुनाव संपन्न करा पाना संभव नहीं है। बैठक में सदस्य प्रभात कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामकरन मिश्रा व आनंद पाल सिंह उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link