Gonda News: अवैध अस्पतालों पर छापा, संचालक व डॉक्टर भागे
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 29 Sep 2023 11:38 PM IST
गोंडा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार देर शाम अवैध रूप से संचालित छह क्लीनिक व अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इसमें इटियाथोक बाजार में संचालित तीन अस्पतालों की पड़ताल की गई। टीम के पहुंचते ही संचालक व डॉक्टर अस्पताल से भाग गए।
इटियाथोक सीएचसी के अधीक्षक सुनील कुमार पासवान ने बताया कि अवैध अस्पताल संचालन की सूचना मिली थी, जिस पर उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। बृहस्पतिवार को एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा ने टीम के साथ बलरामपुर रोड पर संचालित रानी मेमोरियल हाॅस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। टीम पहुंचने से पहले ही संचालक, चिकित्सक व सभी कर्मचारी भाग निकले। टीम ने वहां मिले मरीजों से बात कर भर्ती प्रपत्र कब्जे में लिए हैं। इसके बाद टीम बाबागंज मार्ग पर संचालित संजीवनी औषधालय तथा रुद्र हाॅस्पिटल पहुंची। मगर यहां भी कोई जिम्मेदार नहीं मिला। टीम ने वीडियो बनाकर तीनों अस्पताल संचालकों को नोटिस भेजी है। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि संचालकों से अस्पताल संचालन से संबंधित प्रपत्र तलब किए हैं। इसके अलावा टीम के पहुंचने से पहले तीन अन्य क्लीनिक संचालक शटर गिराकर भाग गए।
[ad_2]
Source link