Gonda News: आज से नई समय सारिणी से चलेंगी ट्रेनें
[ad_1]
गोंडा। रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण व दोहरीकरण होने के पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे की 110 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इसमें गोंडा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 24 ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय में पांच से 15 मिनट तक का परिवर्तन किया गया है।
नई समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो जाएगी। नई समय सारिणी के अनुसार गोमती नगर से छपरा कचहरी एक्सप्रेस, ग्वालियर से बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन, लोकमान्य तिलक से गोरखपुर एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, पनवेल एक्सप्रेस, बरौनी से लखनऊ एक्सप्रेस, गोरखपुर से ओखा एक्सप्रेस, गोंडा से गोरखपुर एक्सप्रेस और बहराइच से वाया गोंडा होकर वाराणसी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में बदलाव हुआ है।
गोंडा से बहराइच के बीच चलने वाली डेमू, गोरखपुर से बहराइच तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन, कृषक एक्सप्रेस, नकहा जंगल एक्सप्रेस, ऐशबाग से वाया बलरामपुर होकर गोरखपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी तथा गोरखपुर से वाया बस्ती होकर लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव हुआ है। इसके साथ ही मनकापुर से अयोध्या कैंट के बीच चलने वाली ट्रेनों के समय में भी बदलाव हुआ है। यह जानकारी लखनऊ डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने दी।
[ad_2]
Source link