Gonda News: बाइक समेत 25 फिट नीचे सरयू नहर में गिरा युवक, मौत

[ad_1]

गोंडा में अनुराग तिवारी। फाइल फोटो

बालपुर (गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के भरसड़ा गांव के पास बड़े भाई को छोड़कर वापस लाैट रहे युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक समेत पुलिया से सूखी सरयू नहर में 25 फिट नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने सरयू नहर से उसका शव निकलवाकर अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया की रेलिंग टूटी हुई, जिस वजह से वह अनियंत्रित बाइक समेत नीचे गिर गया।

कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के भटनैया गांव निवासी जानकी शरण तिवारी का बेटा अनुराग तिवारी (20) बृहस्पतिवार की सुबह अपने बड़े भाई मिथुन तिवारी को बाइक से लखनऊ रोड स्थित परसागोड़री गांव के लखनऊ जाने के लिए बस पकड़वाने गया था। वहां भाई को छोड़कर वापस लौटते समय भरसड़ा गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह बाइक समेत सूृखी सरयू नहर में 25 फिट नीचे गिर गया।

पिता जानकी शरण ने बताया कि जब उनका बेटा काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसी बीच उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने बताया कि सरयू नहर में बाइक समेत उनके बेटे को पड़ा देखा। परिजन ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सरयू नहर की पुलिया की रेलिंग टूटी थी, जिससे बाइक नहर में चली गई। कई बार ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। मगर रेलिंग नहीं बनवाई गई। कई ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से युवक की जान गई है। अनुराग की मौत की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मां गायत्री देवी बेटे को खोने के गम में बिलख रही है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। चौकी प्रभारी बालपुर आलोक कुमार राव घटना की सूचना नहीं। मामले को लेकर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link