Gonda News: हादसे में युवक की मौत, मां-बहन घायल

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 24 Jun 2023 11:44 PM IST

बिरवा बभनी गांव के पास सड़क हादसे के बाद जली बाइक। – संवाद

गोंडा। दर्जीकुआं मनकापुर मार्ग पर बिरवा बभनी पेट्रोल पंप के सामने शनिवार को कार से बाइक टकरा गई। इससे न सिर्फ बाइक सवार युवक, उसकी मां व बहन घायल हो गईं बल्कि बाइक में आग भी लग गई। सूचना पर पुलिस टीम संग पहुंचे मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी भोलू का बेटा अमीर (23), पत्नी वसीमबानो (45) व पुत्री अफसाना (18) शनिवार को बाइक से मनकापुर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पेट्रोल पंप पर एक कार तेल डलवाकर हाईवे पर चढ़ ही रही थी कि अमीर की बाइक उससे टकरा गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाज के दौरान अमीर की मौत हो गई। जबकि उसकी मां व बहन का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में बाइक पूरी तरह से जल गई। वहीं, चालक कार छोड़कर भाग गया। कार को कब्जे में लेकर चालक का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

[ad_2]

Source link