Gonda News: तूल पकड़ रही विवि की मांग, अनशन पर बैठे एक की तबियत बिगड़ी

[ad_1]

गोंडा के गांधी पार्क में अनशन कर रहे अवध केसरी सेना के अध्यक्ष नीरज सिंह की जांच करते डॉक्टर।

गोंडा। मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर छिड़ी जंग अब तूल पकड़ रही है। जिले भर में आंदोलनों की ज्चाला भड़कने लगी है। इसमे युवा, छात्र, राजनेता, व्यापारी सब एकसाथ आकर विश्वविद्यालय की मांग पर अड़ गए हैं। एक तरफ युवाओं का जत्था पैदल ही लखनऊ कूच करने की तैयारी में है, तो वहीं शहर के गांधीपार्क में अनशन पर बैठे अवध केसरी सेना के लोग जान की कीमत चुकाकर विश्वविद्यालय स्थापना के लिए डटे हुए हैं।

अनशन पर बैठे अवध केसरी सेना के अध्यक्ष नीरज सिंह की बृहस्पतिवार को तबियत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने सेहत की जांचकर आवश्यक दवाएं व ग्लूकोज दिया। बता दें कि विगत 14 सितंबर से अवध केसरी सेना के पदाधिकारी गांधीपार्क में धरने पर बैठे हैं। 25 सितंबर से अध्यक्ष नीरज सिंह ने अनिश्चितकालीन अनशन का एलान कर दिया। तबियत बिगड़ने के बावजूद वह पीछे हटने को तैयार नहीं है।

वहीं, पिछले एक महीने से छात्र चौपाल लगाकर सीएम को करीब 50 हजार पत्र लिखवाने वाले शिवम पांडेय शुक्रवार को लालटेन यात्रा निकालेंगे। इस दौरान छात्र जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विवि की मांग करेंगे। पुरातन छात्र संघ की ओर से शुक्रवार को ज्ञापन देकर लखनऊ कूच करने की जानकारी दी जाएगी। पुरातन छात्र संघ के संयोजक जयप्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि कूच करने के पहले स्थानीय प्रशासन को कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत कराया जाएगा।

विवि की मांग को लेकर किया रक्तदान

विश्वविद्यालय की मांग को लेकर इंकलाब फाउंडेशन की ओर से भगत सिंह की जयंती पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अविनाश सिंह सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मोहित सिंहा, प्रमोद पांडेय, अमर यादव, प्रमोद तिवारी आदि रहे।

[ad_2]

Source link