Gonda News: दिल्ली पुलिस ने बेसहूपुर से एक संदिग्ध को उठाया

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 28 Sep 2023 11:00 PM IST

मोतीगंज (गोंडा)। दिल्ली पुलिस ने चोरी के एक मामले में बृहस्पतिवार की शाम मोतीगंज थाना क्षेत्र के बेसहूपुर गांव में दबिश दी। दबिश के दौरान एक संदिग्ध युवक को उठा लिया। जिसे थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है।

थानाध्यक्ष मोतीगंज कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के नरायनपुर थाना क्षेत्र के एक माह पहले चोरी हुई थी। दिल्ली पुलिस ने चेारी के आरोपियों की सर्विलांस के जरिए लोकेशन के आधार पर दो युवकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उनमें से एक आरोपी की गोंडा के मोतीगंज थाना क्षेत्र के बेसहूपुर गांव के रहने वाले महेश शुक्ला जो कस्बे में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता है से बातचीत हुई थी।

पूछताछ के बाद गोंडा पहुंचे दिल्ली के नरायनपुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश व हेड कांस्टेबल दिपेश ने मोतीगंज पुलिस के संग उसकी दुकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने महेश को उठा लिया और थाने ले आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

[ad_2]

Source link