Gonda News: दस चेयरमैन व 173 सभासद पदों पर नामांकन आज से
[ad_1]
जिला पंचायत सभागार में बैठक करते डीएम व अन्य अफसर। – संवाद
गोंडा। जिले में सोमवार को निकाय निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही ‘शहर की सरकार’ चुनने के लिए काउंट-डाउन शुरू हो गया है। तीन नगर पालिका परिषद और सात नगर पंचायतों में चुनावी बिगुल बज गया है। आरक्षण तय होने के साथ ही चुनाव की तिथियां तय होते ही दावेदारों की सक्रियता भी तेज हो गई है। जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने अधिसूचना जारी कर मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। ऐसे में जिले के दस निकायों के अध्यक्ष और 173 वार्डों के सभासद पद के लिए आज से नामांकन शुरू होगा।
सभी निकायों से मंगलवार से नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री और नामांकन शुरू होगा। 17 अप्रैल तक नामांकन के बाद 18 को नामांकन पत्रों की जांच और 20 को नाम वापसी होगा। 21 अप्रैल को प्रतीक चिह्नों का आवंटन होगा। 323 बूथों पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां तीन मई को रवाना होंगी। चार मई को मतदान होगा। इसके लिए 2,62,313 मतदाताओं की सूची तैयार है। इसमें 1,23,864 महिला व 1,38,449 पुरुष मतदाता हैं।
जिलाधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम जारी करने के बाद सोमवार को जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अन्य प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। 323 बूथों पर मतदान कराने के लिए 1,615 कार्मिक लगाए जाने हैं। इसके साथ ही रिजर्व में भी कार्मिकों की व्यवस्था भी होगी।
कार्मिकों के प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय एवं लेखा, व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लेखन एवं निर्वाचन सामग्री, सांख्यिकीय सूचना, प्रेक्षक व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था, टेंट आदि व्यवस्था, शांति व सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन कंट्रोल रूम, प्रशिक्षण व्यवस्था, वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी व सीसीटीवी कैमरे, वेबकास्टिंग कम्युनिकेशन प्लान, कोविड प्रोटोकाॅल आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के डीएम ने निर्देश दिए हैं। कार्मिक प्रशिक्षण व मतदान कार्मिकों की रवानगी शहीदे आजम भगत सिंह टॉमसन इंटर कॉलेज से होगी। इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम के लिए गल्ला मंडी की व्यवस्था दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सीडीओ एम. अरुन्मोली, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण आदि अधिकारी मौजूद रहे।
निकाय निर्वाचन में नामांकन के लिए स्थल तय कर दिए गए हैं। नगर पालिका परिषद गोंडा के अध्यक्ष पद का नामांकन न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी, एक से पांच वार्ड तक के सभासद का अपर जिला मजिस्ट्रेट, छह से 10 वार्ड तक सभासद का अपर उपजिलाधिकारी-प्रथम, 11 से 15 वार्ड तक का नगर मजिस्ट्रेट, 16 से 20 वार्ड तक का उप संचालक चकबंदी, 21 से 24 वार्ड तक का अपर उपजिलाधिकारी तृतीय, 25 से 27 वार्ड तक का अपर उपजिलाधिकारी-द्वितीय के न्यायालय में नामांकन होगा।
खरगूपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष का एसडीएम सदर व एक से 10 वार्ड का तहसीलदार सदर के न्यायालय में नामांकन होगा। धानेपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष का तहसीलदार (न्यायिक) सदर, एक से आठ वार्ड तक सभासद का नायब तहसीलदार सदर व नौ से 15 वार्ड तक का नामांकन नायब तहसीलदार बिरवा के न्यायालय में होगा।
करनैलगंज नगर पालिका अध्यक्ष का एसडीएम करनैलगंज, एक से पांच वार्ड तक का भूतल मीटिंग हाॅल टेबिल-एक पर, छह से 10 वार्ड तक का टेबिल-दो पर, 11 से 15 वार्ड का टेबिल-तीन, 16 से 20 वार्ड का टेबिल-चार तथा 21 से 25 वार्ड का टेबिल-पांच पर नामांकन होगा। इसी तरह कटरा बाजार के अध्यक्ष का तहसीलदार करनैलगंज व एक से 10 वार्ड तक सभासद का नामांकन प्रथम तल पर संग्रह कार्यालय में होगा।
परसपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष का नायब तहसीलदार करनैलगंज व एक से 15 वार्ड तक सभासद का प्रथम तल पर संग्रह कार्यालय में नामांकन होगा। नवाबगंज नगर पालिका के अध्यक्ष व एक से 25 वार्ड तक सभासद का नामांकन एसडीएम तरबगंज न्यायालय में होगा। नगर पंचायत बेलसर के अध्यक्ष व एक से 16 वार्ड तक सभासद का नामांकन नायब तहसीलदार बेलसर के न्यायालय में होगा। तरबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष व एक से 15 वार्ड तक सभासद का नामांकन तहसीलदार तरबगंज के न्यायालय में होगा। मनकापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष का एसडीएम मनकापुर व एक से 10 तक के वार्ड सभासद का तहसीलदार मनकापुर के न्यायालय में नामांकन होगा।
निकाय चुनाव की तिथियों के तय होने के साथ ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गया है। निकाय क्षेत्रों में लगाए गए सियासी बैनर व पोस्टरों को हटा दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव में खलल डालने वालों की खोज पुलिस ने तेज कर दी है। जिले के नौ थानों की पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है, जो बीते चुनावों में दबंगई के लिए चर्चित रहे हैं। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले और उनके समर्थक भी सूचीबद्ध् किए जा रहे हैं। चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों को पाबंद करने की कार्रवाई होगी।
शहर में एएसपी शिवराज प्रजापति व सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने सोमवार को चुनावी होर्डिंग व बैनर हटवाए। करनैलगंज में एसडीएम हीरालाल व सीओ नवीना शुक्ला ने सियासी बैनर हटवाए। मनकापुर में एसडीएम आकाश सिंह व सीओ सौरभ वर्मा, तरबगंज में एसडीएम शत्रुघ्न पाठक व सीओ संसार सिंह राठी के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीम ने होर्डिंग व बैनर हटवा दिये। सदर क्षेत्र में धानेपुर व खरगूपुर एसडीएम कुलदीप सिंह व सीओ सदर शिल्पा वर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हुई।
निकाय चुनाव के नामांकन की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। मंगलवार से नामांकन शुरू होगा और दावेदारों के पास सिर्फ पांच दिन का समय है। किसी भी दल ने पत्ते नहीं खोले हैं, सबकी मुट्ठी बंद नजर आ रही है। 17 अप्रैल तक नामांकन का कार्य पूरा हो जाएगा। मगर अभी तक किसी भी पार्टी ने अधिकृत दावेदार तय नहीं किए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप बमबम की मानें तो दावेदार तय करने की कार्रवाई की जा रही है। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव का कहना है कि सूची तैयार कर पार्टी मुख्यालय को भेजी जा रही है, वहीं से प्रत्याशी की सूची जारी होगी। बसपा जिलाध्यक्ष मनोज कनौजिया व कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवकुमार दूबे का कहना है कि दावेदारों के नाम तय हैं, प्रदेश कार्यालय से सूची मिलते ही जारी कर दी जाएगी। इसी तरह अन्य दलों में भी अभी कसरत ही चल रही है। किसी दल ने पत्ते नहीं खोले हैं। इससे दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं। दसों निकायों में अध्यक्ष पद के करीब डेढ़ सौ से अधिक दावेदार और सभासद के करीब चार सौ दावेदार सकते में हैं।
डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि नामांकन के साथ ही चुनाव प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव में कोविड नियमों के साथ पांच सूत्री रणनीति टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण व टीमवर्क का पालन होगा। चुनाव प्रक्रिया तय समय में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से पूरा होगा।
[ad_2]
Source link