Gonda News: जीआईसी में फेंकी जा रहीं शराब की बोतलें, सुनवाई नहीं

[ad_1]

गोंडा जिला मुख्यालय ​स्थित राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में फेंकी गईं शराब की बोतलें। 

गोंडा। शहर के फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में शराब की बोतलें फेंकी जा रही हैं। नशेड़ियों व आराजकत्वों से कॉलेज प्रशासन परेशान हैं। कई बार विद्यार्थी शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। आबकारी अधिकारियों के साथ आला-अफसरों से भी शिकायतें की जा चुकी हैं। मगर शाम होते ही परिसर के गेट व आसपास खुलेआम शराब छलकाई जा रही है। बावजूद इसके अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पिछले 28 अगस्त को प्रधानाचार्य की ओर से प्रार्थना पत्र देकर गेट के सामने से शराब की दुकान हटवाने का अनुरोध किया। परिसर के आसपास अतिक्रमण हटवाने के साथ ही 100 मीटर क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान के लिहाज से कार्रवाई की मांग की गई थी। बावजूद इसके परिसर के आसपास अतिक्रमण व्याप्त है। अराजक तत्वों के जमावड़े के साथ ही शराब की बोतलें परिसर में फेंकने की बात कही थी। मगर एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को दिक्कतें हो रही हैं। विद्यालय में बाल्य प्रहरी क्लब गठन किया गया है। विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। गेट के सामने शराब दुकान होने व परिसर के आसपास ठेले खोमचे के चलते अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है।

शिफ्ट करने की मांग

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कॉलेजों से 100 मीटर क्षेत्र में शराब की दुकानों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसमें अभी तक जीआईसी के सामने शराब की दुकान चलने की रिपोर्ट आई है। इसको लेकर आबकारी अधिकारियों से विद्यालय से दूर कहीं अलग शिफ्ट कराने की मांग की गई है।

[ad_2]

Source link