Gonda News: हमले में जख्मी महिला प्रधान की मौत

[ad_1]

ग्राम प्रधान कृष्णावती। फाइल फोटो

गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के सीरबनकट गांव की ग्राम प्रधान कृष्णावती वर्मा ने केजीएमयू लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया। पिछले माह गांव में दो पक्षों के बीच जमीन में खूंटा उखाड़ने को लेकर विवाद हो गया था। मामले को सुलझाने के लिए एक पक्ष के लोग प्रधान पति को बुलाकर संग ले गए थे, पीछे से ग्राम प्रधान भी पहुंच गईं। बीचबचाव करते समय दूसरे पक्ष के लोगों के हमले में वह जख्मी हो गईं थीं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर प्रधान पति सहित आठ लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी की क्राॅस रिपोर्ट दर्ज की थी।

विकासखंड इटियाथोक के सीरबनकट गांव के रहने वाले याकूब व अकीलुननिशा के बीच 31 अगस्त को खूंटा उखाड़ने को लेकर विवाद हो गया था। इस पर याकूब ने ग्राम प्रधान कृष्णावती वर्मा के पति मेवालाल वर्मा को बुला लिया। पीछे से ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंच गईं। दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान मारपीट शुरू हो गई। बीचबचाव के दौरान एक पक्ष के लोगों ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया था। ग्राम प्रधान को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से नाजुक हालत में केजीएमयू लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया था।

मारपीट के 28 दिन बाद मंगलवार देर रात ग्राम प्रधान की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अकीलुन्निशा की ओर से याकूब, मेवालाल वर्मा, लल्लन वर्मा, अमन वर्मा व याकूब अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जबकि याकूब की ओर से मो. रफीक, मो. सद्दाम, मो. ननके व मो. शकील के खिलाफ मारपीट व धमकी की क्राॅस रिपोर्ट दर्ज की थी। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मेवालाल वर्मा ने मो. हनीफ समेत नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसे रोजनामचा पर दाखिल कर पहले से दर्ज मारपीट व धमकी के मुकदमे में बलवा व गैर इरादतन हत्या की धारा तरमीम कर दी गई है।

ग्राम प्रधान कृष्णावती देवी का लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव सीरबनकट में शव पहुंचा। ग्राम प्रधान की मौत की सूचना पर रिश्तेदार समेत गांव व क्षेत्र के लोगों की उनके घर पर भीड़ रही। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। कुछ देर बाद गांव से कुछ दूरी पर खेत में मेवालाल ने पत्नी कृष्णावती देवी को मुखाग्नि दी।

[ad_2]

Source link