Gonda News: फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ताओं पर हमला कर 1.11 लाख लूटे
[ad_1]
घायल अभिकर्ता अरविंद कुमार। – संवाद
गोंडा। थाना नवाबगंज क्षेत्र के हरिवंशपुर बल्लीपुर सानी गांव मोड़ के पास बृहस्पतिवार दोपहर फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हमला करके 1,11,314 रुपये व टैबलेट लूट लिया। लूट की सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों एजेंटों से पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई है।
भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन कंपनी, शाखा अयोध्या के प्रबंधक विशाल पासवान ने बताया कि उनकी कंपनी गांवों में समूह की महिलाओं को कर्ज देती है। कंपनी के अभिकर्ता हर महीने गांव-गांव जाकर कर्ज की रकम की किस्तें वसूल करते हैं। विशाल के मुताबिक शुक्रवार को कंपनी के अभिकर्ता अरविंद कुमार सिंह निवासी ग्राम कालीपुर थाना मवई आजमगढ़ के साथ प्रिंस वर्मा निवासी खरगूपुर बाइक से नवाबगंज के सात गांवों में कर्ज की किस्तें वसूलने गए थे। चार गांवों में वसूली के बाद वह दोनों कोल्हमपुर मार्ग के हरिवंशपुर बल्लीपुर सानी गांव मोड़ के पास पहुंचे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने अरविंद व प्रिंस पर हमला कर दिया। दोनों के जख्मी होने पर बदमाश 1,11,314 रुपये व टैबलेट लूटकर भाग गए।
सूचना पर सीओ तरबगंज संजय तलवार, नवाबगंज कोतवाल मनोज कुमार राय, मनकापुर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह व वजीरगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह मौके पर पहुंचे। अभिकर्ताओं से पूछताछ के बाद पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। अभिकर्ता अरविंद कुमार सिंह ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ संजय तलवार ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं हैं। जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे।
लूट के बाद मौके पर पहुंचे सीओ संजय तलवार ने पुलिस टीम संग कोल्हमपुर बाजार स्थित बर्तन की एक दुकान पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। कई बार फुटेज देखने पर बाइक सवार कुछ लोग उसी रास्ते से आते दिखे। लूट के शिकार दोनों अभिकर्ताओं को फुटेज दिखाकर बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link