Gonda News: तीन घरों में लगाई सेंध, एक घर से उड़ाए नकदी व गहने

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 22 Sep 2023 11:47 PM IST

गोंडा। खोड़ारे के तीन गांवों के तीन घरों में बृहस्पतिवार देर रात चोरों ने सेंध लगा दी। एक घर से चोरों ने नकदी व गहने पार कर दिए, जबकि दो घरों में चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए।

भावपुर निवासी गरीब उल्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह घर के बाहर चारपाई पर सो गया था। देर रात घर की पिछली दीवार में सेंध काटकर घुसे चोर 15 हजार रुपये नकदी व संदूक में रखी सोने की चेन, अंगूठी, टॉप्स चुरा ले गए। दूसरी घटना में रसूलपुर खान गांव निवासी मंगन चौहान बृहस्पतिवार रात घर के बरामदे में सोए थे। देर रात चोरों ने घर की पिछली दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसने की कोशिश की। मगर चोरों जिस जगह सेंध काटी वहां कमरे में डेहरी रखी थी। जिससे चोर अंदर घुस नहीं पाए। तीसरी घटना में चांदपुर गांव में हुई। यहां के निवासी मोहम्मद कादिर ने बताया कि बृहस्पतिवार रात घर की पिछली दीवार में चोरों ने सेंध लगाई मगर भीतर नहीं घुस पाए। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली है, जांच कराई जा रही है।

[ad_2]

Source link