Gonda News: शराबी ने पत्नी को चाकू से गोदा, लोढ़े से कूचा सिर

[ad_1]

वजीरगंज (गोंडा)। वजीरगंज थाना क्षेत्र के देवीनगर गांव में एक शराबी ने बुधवार की रात अपने घर के मड़हे में पत्नी को झगड़े के बाद चाकू से गोद डाला। इसके बाद लोढ़े से पत्नी का सिर कूचकर मौत के घाट उतार दिया। छोटी बहन की रोने की आवाज सुनकर छत पर सो रहा बेटा नीचे उतरकर मड़हे में पहुंचा तो आरोपी भाग निकला। बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। मगर वह पुलिस की पहुंच से दूर निकल चुका था। मामले में बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वजीरगंज के थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि देवीनगर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गया है। मृतका के बेटे मनीष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मनीष के मुताबिक उसके पिता तिलकराम में दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं, वहीं शराब की लत लग गई। 20 दिन पहले दिल्ली से घर आए थे। प्रतिदिन शराब पीकर घर आते थे, इसको लेकर उसके पिता और मां सुशीला (40) के बीच झगड़ा होता था। बुधवार की रात भी उसके पिता शराब के नशे में घर पहुंचे थे। वह घर की छत पर सोने चला गया था। इसी बीच पिता और मां सुशीला में शराब को लेकर झगड़ा होने लगा। मगर कुछ देर बाद मां सो गई।

बाद में गुस्से में आए पिता ने चाकू निकाल लिया और सोते समय मां को चाकू से गोद डाला। वह मरणासन्न हो गई तो लोढ़े से सिर पर वारकर कूच डाला। मां की चीख सुनकर भाई-बहन की नींद खुल गई। सभी रोने लगे। रोने की आवाज सुनकर वह छत से नीचे उतरकर पहुंचा तो पिता भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए।

मनीष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तिलकराम का पीछा किया। मगर वह फरार हो चुका था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी तिलकराम के खिलाफ हत्या व प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पंचायतनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link