Gonda News: गोंडा, बलरामपुर के 400 प्रतिभागियों ने लिखा ढाई आखर का पत्र

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 01 Nov 2023 12:05 AM IST

गोंडा। इंटरनेट व ई-मेल के दौर में पत्र लेखन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। इस वर्ष 31 अक्तूबर तक पत्र लेखन की अवधि निर्धारित की गई थी। ऐसे में गोंडा व बलरामपुर के करीब 400 लोगों ने इस पत्र लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

‘नए भारत के लिए डिजिटल इंडिया’ विषय पर लिफाफे मेें 1000 शब्द व अंतरदेशीय में 500 शब्दों में अपने विचार व्यक्त करने थे। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए इस खुली प्रतियोगिता में अधिकांश स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। हिंदी व अंग्रेजी भाषा में लिखे गए इन पत्रों की जांच मुख्य डाकघर में की जाएगी।

डाकघर के सहायक अधीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि 12 सर्वश्रेष्ठ पत्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए गोरखपुर भेजा जाएगा। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ तीन विजेताओं को 25 हजार, 10 हजार व पांच हजार की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह से राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं कई अन्य श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाने हैं।

[ad_2]

Source link