Gonda News: कब्र खोदकर निकाला गया युवक का शव

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 22 Sep 2023 12:25 AM IST

खोड़ारे (गोंडा)। खोड़ारे थाना क्षेत्र के मझवा खास बजरिया गांव के रहने वाले एक युवक की सालभर पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र खोदवाकर शव निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी राम अजोर ने बताया कि उसके बेटे पिंटू 22 को उसके गांव के रहने वाले कुछ युवक पांच जून 2022 को घर से बुलाकर सिद्धार्थनगर एक बारात में ले गए थे। उसी रात साढ़े दस बजे युवकों ने फोन करके बताया कि पिंटू सड़क हादसे में घायल हो गया है। उसे सीएचसी बभनजोत पहुंचा दिया गया। जब वह सीएचसी पहुंचा तो उसके बेटे की माैत हो चुकी थी। राम अजोर ने अदालत के आदेश पर थाना खोड़ारे में बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए बेटे की प्रेमिका उसके पिता समेत युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमे के विवेचक रामकेश चौधरी की रिपोर्ट पर जिला मजिस्ट्रेट ने कब्र खोदवाकर शव का पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए थे। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर नायब तहसीलदार मनकापुर अमरनाथ यादव की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव निकाला गया। विवेचक रामकेश चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

[ad_2]

Source link