Gonda News: छात्रा व किसान की करंट से मौत
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 02 May 2023 11:21 PM IST
गोंडा। करंट की चपेट में आने से मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई। छपिया में छात्रा स्टे वायर की चपेट में आ गई थी, जबकि परसपुर में सोकर उठते ही किसान को करंट लग गया। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
छपिया के वासुदेवपुर झलहना गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ने वाली खुशबू (11) मंगलवार को घर के पास टहल रही थी। तभी खड़ंजा के निकट एलटी लाइन के खंभे के स्टे वायर में करंट उतर रहा था। खुशबू स्टे वायर से करंट की चपेट में आ गई। छोटी बहन सुधा ने देखा तो वह चीखने लगी। जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मसकनवा विद्युत उपकेंद्र पर सूचना दी। जिसके बाद बिजली की सप्लाई बंद की गई। मगर तब तक खुशबू की मौत हो गई। खुशबू के पिता राम सिंह चौहान की चार वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। उसकी मां प्रियंका चौहान, छोटी बहन सुधा, खुशी व छोटे भाई अभय का रो-रोकर बुरा हाल है। मसकनवा चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मां ने तहरीर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर, पावर कॉरपोरेशन के जेई अमित कुमार पटेल ने बताया कि स्टे वायर का प्लास्टिक कवर खराब हो जाने से करंट लगा है। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।
परसपुर के ग्राम इकनिया मांझा निवासी बब्पी यादव ने बताया कि उसके पिता रघुनाथ यादव मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे सोकर उठे थे कि वे अचानक करंट की चपेट में आ गए। उसकी माता राधिका ने शोर मचाया तो आनन-फानन में उन्हें सीएचसी परसपुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link