Gonda News: सर्राफ से नकदी व गहने लूटे, पुलिस बोली- आपसी विवाद

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 17 Sep 2023 11:09 PM IST

गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र के विशुनपुर संगम गांव के रहने वाले सर्राफ ने बाइक सवार चार लोगों पर 14,900 रुपये नकदी व सोने-चांदी के गहने लूटने का आरोप लगाते हुए धानेपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने इसे आपसी विवाद बताया है।

गांव के दिलीप कुमार ने थाना धानेपुर में रविवार देर शाम तहरीर देकर कहा कि शनिवार रात वह शहर के महराजगंज स्थित एक सराफा की दुकान से 49,000 रुपये के चांदी के गहने लेकर कार से धानेपुर होते हुए घर जा रहा था। राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय धानेपुर के पास दो बाइकों से आए बाबूराम पुरवा धानेपुर व सुभाषनगर कोतवाली नगर के रहने वाले दो सराफा व्यापारियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उसे रोक लिया। पिटाई करके सोने की चेन, अंगूठी जेब में रखी 14,900 रुपये नकदी और 49,000 रुपये के चांदी के गहने, साइन किये हुए दो चेक छीनकर भाग गए। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि सराफा व्यापारियों में लेनदेन का विवाद है, लूट का आरोप गलत है। फिर भी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link