Gonda News: वेंडरों को दिखाई संदिग्धों की फोटो, नहीं कर सके पहचान
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 17 Sep 2023 11:09 PM IST
गोंडा। पुलिस अधीक्षक (रेलवे) डाॅ. अवधेश सिंह रविवार को मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हेड कांस्टेबल सुमित्रा पटेल पर हुए जानलेवा हमले के खुलासे में लगी टीम से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। इससे पहले एसपी ने जांच में शिथिलता बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था। उनके स्थान पर नए चौकी प्रभारी की तैनाती की है।
एसपी डॉ. अवधेश सिंह ने मनकापुर स्टेशन की जीआरपी चौकी पहुंचकर नवागत चौकी प्रभारी संजय कुमार से अब तक की प्रगति की जानकारी ली और टिप्स दिए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के अलावा अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच करने के निर्देश दिए। कहा कि जिला स्तरीय टीमों के साथ समन्वय बनाकर काम करें। जिससे जल्द वारदात का खुलासा हो सके। उन्होंने स्टेशन पर वेंडरों को बुलवाकर सीसीटीवी फुटेज में मिले दो संदिग्धों की फोटो दिखाकर पहचान कराई, मगर सफलता नहीं मिली। बताया कि जांच में शिथिलता बरतने पर चौकी प्रभारी हरिनाथ यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link