Gonda News: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों का लंबा इंतजार

[ad_1]

गोंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते यात्री।

गोंडा। रेलवे ट्रैक के मरम्मत कार्य के चलते गोंडा से गोरखपुर व लखनऊ के बीच आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो गया है। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त कई ट्रेनों में त्योहार के चलते लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। यात्रियों को तत्काल में भी सीटें नहीं मिल पा रही हैं।

बृहस्पतिवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से आईं। जिसमें सुशासन एक्सप्रेस आठ घंटे, गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटे, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एक घंटे, गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पांच घंटे, गोरखपुर एक्सप्रेस एक घंटे, लोहित एक्सप्रेस दो घंटे, अवध-आसाम दो घंटे, ग्वालियर बरौनी मेल तीन घंटे, आनंद विहार टर्मिनल एक घंटा, जननायक एक्सप्रेस एक घंटे, आम्रपाली व अवध एक्सप्रेस एक घंटे, विलंब से गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंची। यात्रियों को ट्रेनों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

इंटरलॉकिंग के चलते निरस्त की गईं ट्रेनें

भटनी से पिवकोल रेलवे स्टेशन के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण के चलते 27 अक्तूबर से आठ नवंबर के बीच कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। साथ ही मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। जिसमें गोंडा स्टेशन से गुजरने वाली लखनऊ से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन चार से आठ नवंबर तक के बीच निरस्त रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि 27 से आठ नवंबर के बीच गुवाहाटी जम्मूतवी एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, दरभंगा एक्सप्रेस व आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सिवान व भटनी के बजाय सिवान, थावे व कप्तानगंज और गोरखपुर से होकर गोंडा रेलवे स्टेशन आएंगी।

[ad_2]

Source link