Gonda News: लाल निशान के करीब पहुंच स्थिर हो गई सरयू
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 13 Sep 2023 11:25 PM IST
गोंडा। सरयू नदी का जलस्तर लगातार 24 घंटे से स्थिर है और नदी खतरे के निशान से मात्र 12 सेंटीमीटर नीचे टिकी हुई है। हालांकि, बुधवार को डिस्चार्ज 1.54 लाख क्यूसेक से घटकर 1.26 लाख क्यूसेक हो गया। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बृहस्पतिवार से नदी का जलस्तर घटना शुरू हो जाएगा और सरयू एक बार फिर कटान करेगी।
मंगलवार शाम सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 12 सेंटीमीटर नीचे रिकॉर्ड किया गया और डिस्चार्ज 1.54 लाख क्यूसेक रहा। बुधवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर नीचे ही स्थिर रहा और डिस्चार्ज घटकर 1.26 लाख क्यूसेक हो गया। उधर लगातार बारिश के चलते एल्गिन-चरसड़ी बांध पर कई जगह रेन कट हुए हैं। जिसके चलते बांध कमजोर हो गया है मगर नदी से दूर होने के कारण उसे अभी कोई खतरा नहीं है। बाढ़ खंड के अधिकारी रेन कट को भरने के लिए तेजी से काम करा रहे हैं।
आसपास के बाढ़ से प्रभावित गांवों के ग्रामीण भी बांध पर आशियाना बना चुके हैं। बारिश का अंदेशा और नदी में बाढ़ का पानी बढ़ने के साथ-साथ जलस्तर घटने पर कटान को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। हालांकि नएपुरा, परसावल व कमियार गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिरे हुए हैं। बाढ़ खंड के अवर अभियंता रवि वर्मा ने बताया कि जलस्तर अब घटने की उम्मीद है। यदि बारिश नहीं हुई तो जलस्तर घटना शुरू हो जाएगा।
[ad_2]
Source link