Gonda News: गांवों के विकास पर खर्च होंगे पांच करोड़ 50 लाख
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 16 Feb 2024 12:36 AM IST
गोंडा के इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते विधायक विनय द्विवेदी।
इटियाथोक (गोंडा)। क्षेत्र और ग्राम पंचायत की बैठक में किए जाने वाले विकास कार्यों पर बृहस्पतिवार को
चर्चा की गई। जिसमें साढ़े पांच करोड़ रुपये से गांवों में विकास करने की कार्ययोजना का लक्ष्य रखा गया।बैठक में मनरेगा से भुगतान न होने पर भी प्रधानों ने नाराजगी जताई।
ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने गांव में क्षेत्र पंचायत की ओर से कार्य कराए जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में कार्य कराया गया है। अधूरे कार्यों को जल्दी पूर्ण कर लिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी अभय सिंह ने कहा कि पांच करोड़ 50 लाख रुपये की कार्ययोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष में राज्य वित्त के एक करोड़ 76 लाख में से 21 लाख रुपये का कार्य अभी अवशेष है। केंद्रीय वित्त की ओर से 44 लाख रुपये विकास कार्यों पर खर्च हुए हैं। विगत वर्ष की कार्ययोजना में शामिल 65 प्रतिशत का कार्य पूरा हो गया है। फिलहाल 35 प्रतिशत का कार्य अभी अधूरा है। जिसे शीघ्र पूरा कराया जाएगा। बैठक में विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाएं।
एडीओ पंचायत परमात्मादीन ने बताया कि 85 ग्राम पंचायत में से 63 ग्राम पंचायत में पंचायत भवन पूर्ण हो चुके हैं और 22 अवशेष हैं। जिनपर कार्य चल रहा है। सामुदायिक शौचालय 83 ग्राम पंचायतों में सक्रिय हैं। दो ग्राम पंचायतों में अभी तक हैंडओवर नहीं हुआ है। 57 ग्राम पंचायत ओडीएफ हो चुके हैं। शेष ग्राम पंचायतें 31 मार्च तक ओडीएफ हो जाएंगी। इस दौरान एडीओ आईएसबी अजय तिवारी, सीडीपीओ नीतू रावत, राजेश दूबे, राजीव कुमार तिवारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link