Gonda News: शिक्षक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी

[ad_1]

राजेश विमल। फाइल फोटो

गोंडा। शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला में तैनात सहायक अध्यापक राजेश विमल ने बुधवार को छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खरगूपुर थाना क्षेत्र के पेड़ारे गड़वा के रहने वाले राजेश विमल (44) शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला में तैनात थे। वह शहर में महराजगंज बस स्टेशन के पास इंदिरा नगर काॅलोनी में परिवार के साथ रहते थे। बुधवार को वह कार से विद्यालय गए थे। वहां से लौटने के बाद दोपहर तकरीबन दो बजे राजेश ने गोंडा-लखनऊ रेलखंड की छिटनापुर क्राॅसिंग के पास कार खड़ी कर लखनऊ की ओर से आ रही मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिक्षक राजेश विमल की कार से एक पैड मिला है। जिस पर उन्होंने अपने और घर के मोबाइल नंबर के साथ ही अपने मोबाइल का अनलॉक पासवर्ड लिखा है। जबकि उनका मोबाइल घटनास्थल के कुछ दूरी पर पड़ा मिला है।

राजेश की जिस विद्यालय में तैनाती थी, वहां के तत्कालीन प्रधानाध्यापक विश्राम सिंह पर मिड-डे मील योजना के 1.67 लाख रुपये के गबन के आरोप में तीन दिन पहले ही एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। विश्राम से रकम की रिकवरी का आदेश भी प्रशासन से जारी हो चुका है। साथी शिक्षकों ने जानकारी दी कि राजेश विमल पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद का प्रभार लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिससे वह तनाव में थे। चर्चा है कि इसी तनाव के कारण ही उन्होंने आत्महत्या की है। हालांकि राजेश के बड़े भाई अरविंद विमल का कहना है कि उनके भाई की रेल हादसे में मौत हुई है।

[ad_2]

Source link