मरीजों को उपचार न मिलने पर नपेंगे डॉक्टर: मंडलायुक्त
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 19 Jul 2023 11:18 PM IST
गोंडा। सरकार की मंशा के अनुरूप मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं न देने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमित टीकाकरण अभियान, गोल्डन कार्ड बनाने व अन्य स्वास्थ्य योजनाओं में खराब प्रगति वाले सीएचसी के अधीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला जाए। बाबुओं पर अंकुश लगाने के लिए अपर निदेशक से लेकर सभी सीएमओ व सीएमएस कमर कस लें। ये बातें मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बुधवार को स्वास्थ्य योजनाओं के मंडलीय समीक्षा बैठक में कहीं।
उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट किया जाए। श्रीवस्ती व बलरामपुर की खराब प्रगति को लेकर संबंधित सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा सभी सीएमएस व डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंचें और मरीजों का उपचार करें। अस्पताल में दवाओं एवं इंजेक्शन की उपलब्धता बनाए रखें। इस अवसर पर सीडीओ एम अरुन्मोली, अपर निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल व सभी सीएमओ, सीएमएस व विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के नोडल अधिकारी रहे।
[ad_2]
Source link